योजना का नाम (ई - ग्रीन कार्ड )
योजना का विवरण-
“ डीपीके मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा चलाई जा रही ग्रीन कार्ड योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं असहाय वर्ग के लोगों को विशेष लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न योजना चलाई जा रही है जिससे गरीब और असहाय पिछड़े वर्ग के लोगों को आर्थिक समस्याओं से निजात दिलाने तथा तकनीकी शिक्षा दिलाने में सहयोग करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम से लाभ पहुंचाया जाएगा 'जिसका विवरण नीचे है !”
ई-ग्रीन कार्ड- (e-green card)
ई-ग्रीन कार्ड एक प्रकार की सदस्यता कार्ड है जिसमें...
धारक का नाम - :
पिता का नाम - :
रक्त समूह- :
मोबाइल संख्या- :
पूरा पता :
अंकित रहेगा!
(क) ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया(the process of making green card)-* संस्था द्वारा सभी गांव एवं पंचायत या शहरी क्षेत्र में सर्वे करवाया जाएगा जिसके बाद एक सामूहिक कैंप की तिथि निर्धारित की जाएगी!
(ख) शिविर(camp)- निर्धारित तिथि पर कैंप लगाकर "कार्ड से मिलने वाले सभी लाभों का विवरण बताया जाएगा" जिसमें इच्छुक व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर एवं रखी गई न्यूनतम शुल्क जमा कर इसका लाभ उठा सकेंगे!
(ग)कार्ड बनाने के लिए कागजात*- इच्छुक अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर ने के बाद उसमें अपना
1)आधार
2)कार्ड पैन (विकल्प)
3) कार्ड बैंक खाता
4)2 पासपोर्ट साइज फोटो
सभी दस्तावेज का फोटो कॉपी संलग्न करेंगे !
*फार्म शुल्क * सेवा शुल्क 21/- मात्र
(स्मार्ट ग्रीन कार्ड प्राप्त करने के लिए ₹151/- संस्था को जमा करेंगे अन्यथा पेपर कार्ड नि:शुल्क रहेगा!)
कार्ड की अवधि- समाप्ति की कोई तारीख नहीं है धारक कार्ड का लाभ आजीवन ले सकते हैं!
सुविधा एवं लाभ
संस्था द्वारा दिए गए सभी सुविधा एवं वस्तु की खरीदारी पर 5 से 50% तक की छूट दी जाएगी!
धारक को मिलेंगे 5 क्षेत्र में निम्नलिखित लाभ।
1) स्वास्थ्य (health)
2) शिक्षा (education)
3) रोजगारी (placement)
4) ऑनलाइन (online solution)
5) मार्केटिंग मैनेजमेंट (marketing)
(1) स्वास्थ्य (health) धारक को संस्था के सभी ब्रांच में अपने स्वास्थ्य जांच के लिए उचित परामर्श एवं उपचार हर्बल,आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक चिकित्सकों द्वारा आधुनिक मशीन से उपचार की सुविधा दी जाएगी तथा पंचायत स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर सभी धारकों को नि:शुल्क जांच का लाभ भी दिया जाएगा!
( क)सामूहिक रूप से नि:शुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण भी दिया जाएगा!
(ख)प्रत्येक नि:शुल्क जांच में एक पंजीकरण होगा जिसका शुल्क ₹20 मात्र लिया जा सकता है जोकि सहयोग राशि के नाम पर लिया जाएगा जिससे शिविर संचालन का खर्च एवं व्यवस्था किया जाएगा!
(ग)जांचों उपरांत किसी भी प्रकार की दवा या अन्य जांच जो संस्था के बाहर की होगी वह शुल्क देय होगा
2.(क )शिक्षा(education)*-भारत के नेक A ग्रेड यूनिवर्सिटी एवं में नामांकन किसी सुविधा अपने उपलब्ध रहेगी जिसमें...BA, MA, BBA, MBA, BCA, MCA, BPT,BMRT, DMLT, BMLT, B'TECH OR polytechnic ETC
10वी एवं 12वी के बाद निःशुल्क मार्गदर्शन की सुबिधा.....
ख. ग्रीन कार्ड धारक को मिलेगी तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में विशेष लाभ क्योंकि प्रत्येक ग्रीन कार्ड धारक व्यक्ति के परिवार में किसी भी सदस्यों का उच्चस्तरीय शिक्षा दिलाने के लिए तथा नैतिक शिक्षा देने के लिए संस्था द्वारा चलाई जा रही है विभिन्न योजना मे सबसे आकर्षक
"स्मार्ट एजुकेशन क्लासेस" है, जिसके अंतर्गत नैतिक शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण पिछड़े एवं असहाय वर्ग के लोगों को विशेष लाभ दिलाना तथा आर्थिक समस्याओं से निजात दिलाना!
(क) नैतिक शिक्षा(pdc)-
मानवीय विकास के लिए आवश्यकता है, ”नैतिक शिक्षा “ जिससे पिछड़े ग्रामीण वर्गों के युवाओं में जागरूकता आएगी तथा नैतिकता से उसकी आंतरिक गतिविधियों में परिवर्तन होगी साथ ही उसकी विचार संस्कार के साथ साथ उनकी रहन-सहन में परिवर्तन होगी जिससे बड़े पैमाने पर युवाओं में विकास होगा इत्यादि!
(ख)) व्यापारिक शिक्षा(BEC
व्यापारिक प्रशिक्षण के माध्यम से बेरोजगार युवाओं में रोजगार के प्रति जागरूकता आएगी तथा अच्छे रोजगार प्रारंभ करने की कुशल शिक्षा से किसी भी प्रकार की रोजगार में सफलता मिलेगी एवं अपने लक्ष्य को समझने तथा उसे पूरा करने की भी समझ बढेगी, साथ ही बेरोजगारी जैसी बीमारी का आंतरिक उपचार होगा इस योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के रोजगार संबंधित अध्ययन एवं माध्यम बताकर युवाओं को स्वंय पर आश्रित रहने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी चलाया जाएगा तथा उच्च स्तरीय व्यवसायिक शिक्षा के जरिए उसे कुशल व्यवसाय बनने में सहयोग मिलेगा!
( ग) महिला कौशल प्रशिक्षण(fat)*
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तथा महिला को पुरुष के समान अपनी आय बढाने के लिए महिला से संबंधित कई प्रशिक्षण दिया जाएगा!
जैसे- कटाई -सिलाई, बुनाई ब्यूटीशियन एवं कुटीर उद्योग प्रशिक्षण जिससे महिला उत्थान कार्यक्रम में सफलता मिलेगी एवं महिला आत्मनिर्भर हो पाएगी इससे ग्रामीण एवं असहाय वर्ग में आर्थिक विकास हो पाएगी!
(घ) चिकित्सा प्रशिक्षण(htc)
इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण एवं असहाय वर्ग के लोग तथा सामान्य वर्गों में भी इसका लाभ होगा क्योंकि ग्रामीण चिकित्सकों को तथा सामान्य लोगों को प्रारंभिक चिकित्सा प्रणाली की विशेष अध्ययन कराकर उसे स्वंय का उपचार करने योग्य शिक्षा दी जाएगी जिससे होने वाले गंभीर बीमारी एवं आपातकालीन घटनाओं का उपचार स्वंय कर पाएंगे तथा अपने समाज में प्रारंभिक चिकित्सा सेवा दे जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण होगा तथा लोगों का सही समय पर सही उपचार संभव हो पाएंगे!
(च) योग एवं कुशल प्रशिक्षण(atc) -
कुशल प्रशिक्षण लोगों के अंदर की प्रतिभा को जागृत करने का एक अच्छा माध्यम है! शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों से रूचि रखने वाले छात्र छात्राओं को उसके पसंदीदा क्षेत्रों से भी उसे लक्ष्य की प्राप्ति कराने के लिए प्रशिक्षण एवं माध्यम दिया जाए! जैसे- खेल, नाटक, नृत्य, गायन वादक ,कला संस्कृति एवं आत्म सुरक्षा कला इत्यादि की कला सिखाई जाएगी!
(छ)कोर्स शुल्क- सभी कोर्स का शुल्क मात्र ₹1000 अनुदान राशि रखा गया है!
(ज)कोर्स का फायदा- (1)आधुनिक दौर पर लोगों को नैतिक शिक्षा बहुत ही अति आवश्यक है आप नैतिक शिक्षा ग्रहण कर अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं साथ ही नए व्यवसाय को भी प्रारंभ कर सकते हैं और शिक्षण प्रमाण पत्र के आधार पर सरकार द्वारा मुद्रा योजना का भी लाभ उठा सकते हैं क्षेत्रों में सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा नौकरी की कर सकते हैं !
(झ) * कोर्स प्रत्येक पर संस्था द्वारा मिलने वाली वस्तु-
(1))सभी कोर्स पर फ्री कीट की सुविधा है!
(2) कोर्स की समाप्ति के बाद अभ्यर्थियों का परीक्षा लिया जाएगा जिसके उपरांत उसे प्रमाण पत्र दिया जाएगा !
(ट )) *कोर्स की अवधि-
कोर्स की अवधि 6 माह होगी किंतु कुछ कोर्स 54 दिन में समाप्त कर दिया जाएगा तथा सुविधानुसार प्रत्येक रविवार और शनिवार को वर्ग संचालन किया जाएगा!
(ठ ) नामांकन की प्रक्रिया- नामांकन कराने के लिए आवेदक को अपना पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो शिक्षा का प्रमाण पत्र कॉलेज का प्रमाण पत्र या निवास प्रमाण पत्र केवाईसी के रूप में जमा करना होगा!
(ड) तकनीकी शिक्षा में जागरूकता-
ग्रामीण एवं सुदूर वर्ग के लोगों को तकनीकी शिक्षा के लिए जागरूक कर सरकार द्वारा चलाई गई योजना से जोड़ना एवं सरकार की नीति में सहयोग कर युवाओं को उच्च शिक्षा दिलाने में सहयोग करने जैसी योजना चलाई जाएगी तथा धारक को इस योजना के लाभ लेने में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा शिक्षा से जुड़ी सभी योजनाओं का सीधा लाभ धारक को दिलाने के लिए उसे स-समय सूचित किया जाएगा!
3)placement(नौकरी ) बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए शिक्षित युवाओं को सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में रोजगार हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा नि:शुल्क परामर्श की सुविधा!
4)ऑन लाईन सूविधा(online solution)- धारक को ओनलाईन से जूरी सभी सुविधा दी जायेगी जैसे- पैन कार्ड, जीएसटी एवं आइटीआर फाइल आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बैंक जमा, निकासी, बैलेंस की जानकारी आयुष्मान भारत योजना का लाभ, अटल पेंशन योजना का लाभ, जमीन जमाबंदी एवं दाखिल खारिज आवेदन लगान रसीद सरकारी या गैर सरकारी संस्था में आवेदन स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी द्वारा जारी परिणाम घोषणा एवं सरकारी लाभ के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा दी जाएगी तथा सरकार द्वारा चलये जा रही सभी योजना का जानकारी से साथ उसका सीधा लाभ !
धरक का ग्राहक सांख्य के मध्यम से उसे सभी सेवा का लाभ सिधे मिलेगा!
सुविधा का शुल्क*- धारक को प्रत्येक सुविधा के हिसाब से न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा जिसमें लागत मूल्य एवं सहयोग राशि जुड़ी होगी!
5) मार्केटिंग मैनेजमेंट (marketing management) धारक को सावलंबन बनाने के लिए अपने क्षेत्र में कुटूर उद्योग के लिए जागरूकता करते हुए, उत्पाद वस्तु को संस्था खरीद कर सभी धारक में ही खपत करने के लिए प्रेरित किया जायेगा तथा ग्रीनॉस्टिक वर्ल्ड की कई वेंडर दुकान भी खोली जायेंगी जिसमे मार्केट का उच्च स्तरीय ब्रांड तथा संस्था एवं कुटूर उद्योग की उत्पाद बेची जायेंगी!
इसके अलावा कई क्षेत्र जैस :- कपड़ा,किराना, सेलून, लकड़ी, एवं दैनिक उपयोग में आने वाला वस्तु पर भी धारक को छूट दिलाया जायेगा जो संस्था इसकी सूची वेबसाइट पर उपलब्ध करा देगी!
(क) छूट -ग्रीन कार्ड धारक को किसी भी प्रकार की खरीदारी पर 5% से लेकर 50% तक की विशेष छूट मिलेगा, जोकि वास्तु के अनुसार निर्धारित की जाएगी!
(ख) खरीदारी में सुविधा- धारक को अपना खरीदारी करने के लिए विभिन्न प्रकार की लाभ भी दी जाएगी जैसे वह अपना खरीदारी अपने मोबाइल फोन के जरिए कर सकते हैं तथा अपने घरेलू उपयोग में आने वाली सभी ब्रांड की वस्तु को आसानी से अपने ही प्रखंड या पंचायत में खरीद सकते हैं, जिसमें उसे किसी भी प्रकार की कोई अतिरिक्त शुल्क दे नहीं है तथा ग्रीन वर्ल्ड ओटीआईसी वर्ल्ड उसे 100% शुद्ध बस्तु उपलब्ध कराई जाएगी जो कि संस्था द्वारा विशेष पद्धति से तैयार की जाएगा एवं धारक अपना समान को उपयोग कर असंतुष्टि की स्थिति में 100% राशि ले सकते हैं इसकी भी दावा की जाएगी!
संस्था के माध्यम से उसे हर प्रकार की खाद्य वस्तु एवं घरेलू उपयोग की वस्तु मोहैया कराया जायेगा! जिसपर उसे बिशेष छुट भी मिलेगा!
(9) कुटीर उद्योग- ग्रीनॉटिक वर्ल्ड शॉप में बाहरी ब्रांड के अलावा संस्था द्वारा भी कुछ वस्तु रखी जाएगी जोकि हर्बल पद्धति से तैयार किया जाएगा !
(क) उत्पाद की वस्तु - कुटीर उद्योग के माध्यम से शुद्ध खाद्य पदार्थ भी उत्पाद की जायेंगी !
(ख)*दावा-
100% शुद्धता की गारंटी रहेगी
दावा सिद्ध होने की स्थिति में वस्तु का 100% राशि धारक को वापस कर दिया जाएगा!
इसके लिए कई जगह कुटीर उद्योग की स्थापना की जाएगी!
और इस उद्योग में हर्बल एवं रसायन रहित वस्तु का निर्माण किया जाएगा जो कि विशेष पद्धति से तैयार की जाएगी तथा सभी वस्तुओं में शुद्धता की जांच की जाएगी एवं सुविधानुसार वस्तुओं का न्यूतम मूल्य निर्धारित किया जाएगा !
(10)कार्यकर्ता का नियुक्ति- इस कार्यक्रम का संचालन करने के लिए विभिन्न पदों पर कई कार्यकर्ता एवं सहयोगी दल का नियुक्ति किया जाएगा जिससे कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए विभिन्न पद बनाए जाएंगे जो संस्था द्वारा निर्धारित किया जायेगा तथा सभी पदों का कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गणों को निर्धारित मानदेय दिया जाएगा जोकि संस्था के आय से भुगतान किया जाएगा !
धारक का ग्राहक सांख्य के मध्यम से उसका लेखा- जोखा रखा जायेगा !
(क)सुविधा का शुल्क- धारक को प्रत्येक सुविधा के हिसाब से न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा जिसमें लागत मूल्य एवं सहयोग राशि जुड़ी होगी!
"अतिरिक्त लाभ"
6) कृषि लाभ(agriculture benefit)
(क) ग्रीन क्षेत्र में उत्थान के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा उसकी उपज को बढ़ाने के लिए आधुनिक जैविक एवं प्राकृतिक खाद से ऊपज करने के लिए प्रेरित किया जाएगा तथा अत्यधिक रसायन के प्रयोग से बचाए जाएगा जिससे स्वास्थ्य पर पड़ने वाली हानियों से आम इंसान को लाभ मिलेगी !
(ख) कृषि क्षेत्र में किसानों को खाद एवं बीज सस्ते एवं सुलभ कराए जाएंगे उत्पाद की गई उपज को अच्छे दामों पर विक्रय हेतु विभिन्न ने योजना चलाई जाएगी!
(ग) खाद बीज एवं उपज करने के लिए किसानों को संस्था साक(लॉन) सहयोग दिया जाएगा!
(घ) सरकार की योजना से मिलने वाले कृषि लाभ के लिए जागरूक की जाएगी एवं हर्बल खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया जाएगा!
(च) कृषि कार्य में उपयोग होने वाली वस्तु न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराई जाएगी जो किसान संग अपनी पसंद से खरीद सकता है!
(छ) कृषि शिक्षा के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा!
(7) साक की सुविधा(लॉन)-ग्रीन कार्ड धारक एक साल तक अगर हमरी सुविधा का लाभ सही रुप से उठता है तो उसे 50000/- तक की साक दी जायेगी जो आसान किस्तो पर वापस करनी है!
सक्रियता - धारक संस्था में सक्रिय रूप से भी कार्य कर सकते हैं जिसमें कि वह संस्था के सभी लाभों का 100% उपयोग कर एवं लोगों को प्रेरित कर सकते हैं ऐसे धारकों को संस्था द्वारा विशेष सुविधा एवं लाभ दी जाएगी तथा लाभान्वित किया जाएगा!
अगर कोई भी धारक संस्था के सभी लाभों का उपयोग सही रूप से करता हो तथा अन्य लोगों को प्रोत्साहित कर कार्ड बनाने में सहयोग करता हो तो ऐसे धारकों को अंकित किया जाएगा एवं उसे मुनाफा का 10% हिस्सेदारी दिया जाएगा !
शिकायत एवं सुझाव* -किसी भी प्रकार की त्रुटि गलती या संस्था के पदाधिकारी द्वारा निर्धारित राशि से अधिक मांगने पर या किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप संस्था के दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या उससे ईमेल कर सकते हैं संस्था उस पर 24 घंटे के अंदर कार्यवाही करेगी!